search
Q: In 1930, a conference was held under the chairmanship of Muhammad Iqbal, in which there was a demand to give the status of Muslim state to Northwest India. Where was this conferece held?/1930 में, मुहम्मद इकबाल की अध्यक्षता में एक सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें उत्तर पश्चिम भारत को मुस्लिम राज्य का दर्जा देने की माँग की गई थी। यह सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
  • A. Lahore/लाहौर
  • B. Mumbai/मुंबई
  • C. Karachi/कराची
  • D. Allahabad/इलाहाबाद
Correct Answer: Option D - मुहम्मद इकबाल ने मुख्य रूप से मुस्लिम राष्ट्रीयता पर बल दिया तथा मुसलमानों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए 1930 में मुस्लिम लीग के इलाहाबाद सम्मेलन में संबोधित करते हुए पहली बार एक अलग मुस्लिम राष्ट्र पाकिस्तान का विचार रखा और जो आगे जाकर मुस्लिम लीग का मुख्य उद्देश्य बना। इकबाल ने कुछ राज्यों को मिलाकर एक पृथक पाकिस्तान बनाने का विचार दिया। वे राज्य थे, पंजाब, पश्चिमोत्तर सीमा प्रान्त, सिंध तथा बलूचिस्तान आदि।
D. मुहम्मद इकबाल ने मुख्य रूप से मुस्लिम राष्ट्रीयता पर बल दिया तथा मुसलमानों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए 1930 में मुस्लिम लीग के इलाहाबाद सम्मेलन में संबोधित करते हुए पहली बार एक अलग मुस्लिम राष्ट्र पाकिस्तान का विचार रखा और जो आगे जाकर मुस्लिम लीग का मुख्य उद्देश्य बना। इकबाल ने कुछ राज्यों को मिलाकर एक पृथक पाकिस्तान बनाने का विचार दिया। वे राज्य थे, पंजाब, पश्चिमोत्तर सीमा प्रान्त, सिंध तथा बलूचिस्तान आदि।

Explanations:

मुहम्मद इकबाल ने मुख्य रूप से मुस्लिम राष्ट्रीयता पर बल दिया तथा मुसलमानों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए 1930 में मुस्लिम लीग के इलाहाबाद सम्मेलन में संबोधित करते हुए पहली बार एक अलग मुस्लिम राष्ट्र पाकिस्तान का विचार रखा और जो आगे जाकर मुस्लिम लीग का मुख्य उद्देश्य बना। इकबाल ने कुछ राज्यों को मिलाकर एक पृथक पाकिस्तान बनाने का विचार दिया। वे राज्य थे, पंजाब, पश्चिमोत्तर सीमा प्रान्त, सिंध तथा बलूचिस्तान आदि।