Explanations:
इंजन कूलिंग प्रणाली में वाटर पंप पानी को इंजन ब्लॉक तक सेन्ट्रीफ्यूगल फोर्स के द्वारा पम्प करता है। वाटर कूल्ड इंजनों में जल को सर्कुलेट करने के लिए सेन्ट्रीफ्यूगल पंप का प्रयोग किया जाता है। जब पानी सेन्ट्रीफ्यूगल पम्प के केन्द्र पर हो तथा पंप गतिशील हो तब पानी पर केन्द्र से बाहर की ओर एक बल कार्य करता है इस बल को सेन्ट्रीफ्यूगल फोर्स कहते है। इस बल के कारण पानी का प्रवाह वाटर जैट में होता है।