Explanations:
भारतीय संघ में किसी नए राज्य का सृजन करने के लिए पहली अनुसूची को संशोधित करना होगा। अनुसूची-1 भारत के राज्यों और उसके राज्य क्षेत्रों को विनिर्दिष्ट करती है। भारत के राज्य क्षेत्रों में (i) राज्यों के राज्य क्षेत्र (ii) अनुसूची-1 में विनिर्दिष्ट संघ राज्य क्षेत्र तथा (iii) ऐसे अन्य राज्य क्षेत्र जो अर्जित किये जाए, सम्मिलित है। वर्तमान में भारत में 28 राज्य एवं 8 केन्द्रशासित प्रदेश है।