search
Q: Identify the work that shall not be measured separately and allowance for the same shall be deemed to have been made in the description of main item? उस कार्य की पहचान करें जिसे अलग से नहीं मापा जाएगा और उसके लिए भत्ता मुख्य मद के विवरण में दिया गया माना जाएगा?
  • A. Work in snow./बर्फ में काम करना
  • B. Work in or under water. पानी के अंदर या नीचे काम करना
  • C. Work under tidal conditions. ज्वारीय परिस्थितियों में काम करना
  • D. Work in benching or excavation. बेंचिंग या उत्खनन में काम करना
Correct Answer: Option D - IS : 1200 (Part-1) के अनुसार- निम्नलिखित कार्यों को अलग से नहीं मापा जायेगा उसके मुख्य मदों का विवरण निम्न है– (a) कार्य, रूपरेखा आदि की स्थापना (b) साइट क्लीयरेंस जैसे कि घास की सफाई और वनस्पति। (c) अनाधिकृत (unauthorized) रूप से बैटरिंग (battering) या बेंचिंग (Benching) उत्खनन। (d) 'डेड मेन' अथवा 'टेल टेल्स' को गड्ढे में खतान बनाना और उनके मापन के बाद इन्हें हटाना। (e) गहरी खुदाई में पार्श्व में सीढि़याँ बनाना और मापन के बाद हटाना। (f) प्लैकिंग (Planking) और स्ट्रटिंग को डालने (Insertion) के लिए खुदाई।
D. IS : 1200 (Part-1) के अनुसार- निम्नलिखित कार्यों को अलग से नहीं मापा जायेगा उसके मुख्य मदों का विवरण निम्न है– (a) कार्य, रूपरेखा आदि की स्थापना (b) साइट क्लीयरेंस जैसे कि घास की सफाई और वनस्पति। (c) अनाधिकृत (unauthorized) रूप से बैटरिंग (battering) या बेंचिंग (Benching) उत्खनन। (d) 'डेड मेन' अथवा 'टेल टेल्स' को गड्ढे में खतान बनाना और उनके मापन के बाद इन्हें हटाना। (e) गहरी खुदाई में पार्श्व में सीढि़याँ बनाना और मापन के बाद हटाना। (f) प्लैकिंग (Planking) और स्ट्रटिंग को डालने (Insertion) के लिए खुदाई।

Explanations:

IS : 1200 (Part-1) के अनुसार- निम्नलिखित कार्यों को अलग से नहीं मापा जायेगा उसके मुख्य मदों का विवरण निम्न है– (a) कार्य, रूपरेखा आदि की स्थापना (b) साइट क्लीयरेंस जैसे कि घास की सफाई और वनस्पति। (c) अनाधिकृत (unauthorized) रूप से बैटरिंग (battering) या बेंचिंग (Benching) उत्खनन। (d) 'डेड मेन' अथवा 'टेल टेल्स' को गड्ढे में खतान बनाना और उनके मापन के बाद इन्हें हटाना। (e) गहरी खुदाई में पार्श्व में सीढि़याँ बनाना और मापन के बाद हटाना। (f) प्लैकिंग (Planking) और स्ट्रटिंग को डालने (Insertion) के लिए खुदाई।