Explanations:
उथले कुएँ (Shallow wells) : यह कुआँ भूमि की ऊपरी अर्द्ध-प्रवेश्य या प्रवेश्य परत को काटकर बनाया जाता है, अत: कम गहरा होता है। इसे खुला या खुदा कुआँ (Open or dug well) भी कहते हैं। इस कुएँ में पानी केवल उसी प्रवेश्य स्तर से प्राप्त होता है, जिसमें यह खोदा गया है। यह पानी रिस-रिसकर कुएँ में आता रहता है, अत: कुएँ में जल स्तर प्रवेश्य स्तर की जल धारा क्षमता पर निर्भर करता हैं। ∎ उथले कुएँ का व्यास 2 मी. से 6 मी. तक तथा गहरायी 3 मी. से 10 मी. अथवा इससे अधिक भी हो सकती है।