Explanations:
मानक रेत (Standard Sand)- सीमेंट के परीक्षण में प्रयुक्त भारतीय मानक रेत की आवश्यकताएँ निम्न हैं- (i) यह क्वार्ट्ज हल्के भूरे या सफेद किस्म का होगा। (ii) यह गाद (silt) से मुक्त होगा। (iii) यह कोणीय गोलाकार आकार का होगा। (iv) यह कार्बनिक अशुद्धियों से मुक्त होगा।