Explanations:
HRC फ्यूज के द्वारा सर्वश्रेष्ठ संरक्षण लघु परिपथों में प्रदान किया जाता है H.R.C. फ्यूज कारतूसी फ्यूज का ही एक विकसित रूप होता है और इनकी विदारक क्षमता 66KV पर 500 MVA तक होती है। इसलिए इन्हें कारतूसी प्ररूपी उच्च विदारक क्षमता वाले फ्यूज कहते है। यह फ्यूज विद्युतरोधी पदार्थ काँच अथवा किसी अन्य तापरोधी रासायनिक यौगिक पदार्थ की बेलनाकार पोलो के नली से बने होते हैं।