Correct Answer:
Option B - उत्तर प्रदेश मोटर वाहन कराधान अधिनियम -1997 के तहत इंजन क्षमता के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के वाहनोें के लिये कर दरें निर्धारित की जाती हैं। यह कराधान अधिनियम 1 जनवरी, 1997 को प्रकाशित एवं प्रारंभ हुआ। इस अधिनियम का उद्देश्य राज्य में मोटर वाहनों पर कर लगाना और यात्रियों और माल के भाड़े पर परिवहन में लगे मोटर वाहनों पर अतिरिक्त कर लगाना है।
B. उत्तर प्रदेश मोटर वाहन कराधान अधिनियम -1997 के तहत इंजन क्षमता के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के वाहनोें के लिये कर दरें निर्धारित की जाती हैं। यह कराधान अधिनियम 1 जनवरी, 1997 को प्रकाशित एवं प्रारंभ हुआ। इस अधिनियम का उद्देश्य राज्य में मोटर वाहनों पर कर लगाना और यात्रियों और माल के भाड़े पर परिवहन में लगे मोटर वाहनों पर अतिरिक्त कर लगाना है।