Explanations:
एण्ड्रोजन वृषण (Tests) द्वारा स्त्रावित हार्मोन है। मनुष्य में एक जोड़ी वृषण उदर गुहा (Abdominal Cavity) से बाहर वृषण कोषों में पाए जाते हैं। एण्ड्रोजन हार्मोन पुरुष लक्षणों और प्रजनन गतिविधि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एण्ड्रोजन हार्मोन शुक्राणुजनन की घटना में एक महत्वपूर्ण उत्तजेक भूमिका निभाते हैं। ये पुरुष यौन व्यवहार को प्रभावित करते हुए केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र पर कार्य करते हैं।