Explanations:
केवल स्तनियो की अस्थियों की हैवर्सियन तन्त्र:- अधिक मोटी और लम्बी हड्डियों में रक्त आपूर्ति के लिए इन हड्डियोें में कुछ छिद्र होते है जिससे हैवर्सियन नलियां अन्दर मज्जा में घुस जाती है बोल्कमान की नलियां इन्हे आपस में जोड़ती है। अस्थि की 4 से 20 तक संकेन्द्रीय लैमिली प्रत्येक हैवर्सियन नली को गोलाई में घेरता है ऐसी एक पूरी संरचना को हैवर्सियन तन्त्र या आस्टिआन कहते है। ● हैवर्सियन तन्त्र केवल स्तनियो की लम्बी अस्थियो में पाया जाता है। क्योंकि छोटी हड्डियों के ऊतको को रूधिर की आपूर्ति पेरी-आस्टियम की रुधिरवाहिनियो से हो जाती है।