search
Q: Hartshorne conducted a study with older infants using a task that involved learning to press a lever for moving model train. Which of the following statements is not correct about the results of this study? हार्टशोर्न ने एक कार्य का उपयोग करते हुए बड़े शिशुओं के साथ एक अध्ययन किया जिसमें एक आदर्श ट्रेन को स्थानांतरित करने के लिए लीवर को दबाना सीखना शामिल था। इस अध्ययन के परिणामों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? I. Nine-month old childrens can memember their learning for last six weeks. I. नौ महीने के बच्चे छह सप्ताह के लिए अपनी पिछले अधिगम को याद करते हैं। II. Eighteen-month old childrens remember their previous learning for fourteen weeks. II. अठारह महीने के बच्चे चौदह सप्ताह के लिए अपने पिछले अधिगम को याद रखते हैं।
  • A. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • B. Only I/केवल
  • C. Both I and II/I तथा II दोनों
  • D. Only I/केवल I
Correct Answer: Option A - हार्टशोर्न द्वारा शिशुओं पर किये गये अध्ययन जिसमें उन्हें ट्रेन को स्थानान्तरित करने के लिए लीवर दबाना सिखाना था। इसमें दिए गए दोनों कथन ही इस प्रयोग के कार्य करने को संदर्भित कर रहे हैं। परन्तु प्रश्न में पूछा है कि कौन-सा कथन सही नहीं है इसलिए विकल्प (a) सही होगा क्योंकि यह दोनों ही कथन इस प्रयोग के मुताबिक सही है। शैशवावस्था में होने वाले मानसिक विकास का शिशुओं के शारीरिक विकास से घनिष्ठ तथा प्रत्यक्ष सम्बन्ध होता है। मानसिक विकास से तात्पर्य शिशुओं की मानसिक योग्यता के विकसित होने से है, जिसके द्वारा वह अपने वातावरण का ज्ञान प्राप्त करता है तथा उसके अनुकूल अपना समायोजन करने में समर्थ होता है अथवा अपने वातावरण में परिवर्तन लाने का प्रयास करता है तथा भाषा, स्मृति, तर्क , चिन्तन, कल्पना, निर्णय जैसी मानसिक योग्यताओं का विकास करते हैं।
A. हार्टशोर्न द्वारा शिशुओं पर किये गये अध्ययन जिसमें उन्हें ट्रेन को स्थानान्तरित करने के लिए लीवर दबाना सिखाना था। इसमें दिए गए दोनों कथन ही इस प्रयोग के कार्य करने को संदर्भित कर रहे हैं। परन्तु प्रश्न में पूछा है कि कौन-सा कथन सही नहीं है इसलिए विकल्प (a) सही होगा क्योंकि यह दोनों ही कथन इस प्रयोग के मुताबिक सही है। शैशवावस्था में होने वाले मानसिक विकास का शिशुओं के शारीरिक विकास से घनिष्ठ तथा प्रत्यक्ष सम्बन्ध होता है। मानसिक विकास से तात्पर्य शिशुओं की मानसिक योग्यता के विकसित होने से है, जिसके द्वारा वह अपने वातावरण का ज्ञान प्राप्त करता है तथा उसके अनुकूल अपना समायोजन करने में समर्थ होता है अथवा अपने वातावरण में परिवर्तन लाने का प्रयास करता है तथा भाषा, स्मृति, तर्क , चिन्तन, कल्पना, निर्णय जैसी मानसिक योग्यताओं का विकास करते हैं।

Explanations:

हार्टशोर्न द्वारा शिशुओं पर किये गये अध्ययन जिसमें उन्हें ट्रेन को स्थानान्तरित करने के लिए लीवर दबाना सिखाना था। इसमें दिए गए दोनों कथन ही इस प्रयोग के कार्य करने को संदर्भित कर रहे हैं। परन्तु प्रश्न में पूछा है कि कौन-सा कथन सही नहीं है इसलिए विकल्प (a) सही होगा क्योंकि यह दोनों ही कथन इस प्रयोग के मुताबिक सही है। शैशवावस्था में होने वाले मानसिक विकास का शिशुओं के शारीरिक विकास से घनिष्ठ तथा प्रत्यक्ष सम्बन्ध होता है। मानसिक विकास से तात्पर्य शिशुओं की मानसिक योग्यता के विकसित होने से है, जिसके द्वारा वह अपने वातावरण का ज्ञान प्राप्त करता है तथा उसके अनुकूल अपना समायोजन करने में समर्थ होता है अथवा अपने वातावरण में परिवर्तन लाने का प्रयास करता है तथा भाषा, स्मृति, तर्क , चिन्तन, कल्पना, निर्णय जैसी मानसिक योग्यताओं का विकास करते हैं।