Explanations:
हार्टशोर्न द्वारा शिशुओं पर किये गये अध्ययन जिसमें उन्हें ट्रेन को स्थानान्तरित करने के लिए लीवर दबाना सिखाना था। इसमें दिए गए दोनों कथन ही इस प्रयोग के कार्य करने को संदर्भित कर रहे हैं। परन्तु प्रश्न में पूछा है कि कौन-सा कथन सही नहीं है इसलिए विकल्प (a) सही होगा क्योंकि यह दोनों ही कथन इस प्रयोग के मुताबिक सही है। शैशवावस्था में होने वाले मानसिक विकास का शिशुओं के शारीरिक विकास से घनिष्ठ तथा प्रत्यक्ष सम्बन्ध होता है। मानसिक विकास से तात्पर्य शिशुओं की मानसिक योग्यता के विकसित होने से है, जिसके द्वारा वह अपने वातावरण का ज्ञान प्राप्त करता है तथा उसके अनुकूल अपना समायोजन करने में समर्थ होता है अथवा अपने वातावरण में परिवर्तन लाने का प्रयास करता है तथा भाषा, स्मृति, तर्क , चिन्तन, कल्पना, निर्णय जैसी मानसिक योग्यताओं का विकास करते हैं।