Explanations:
किसी अक्षर या शब्द पर विशेष बल देने के लिए इकहरा उद्धरण चिह्न का प्रयोग किया जाता है। जहाँ किसी पुस्तक से कोई वाक्य या अवतरण ज्यों का त्यों उद्धत किया जाए, वहाँ दोहरे उद्धरण चिह्न का प्रयोग होता है और जहाँ कोई विशेष शब्द, पद, वाक्य खंड इत्यादि उद्धत किए जाएं, वहाँ इकहरे उद्धरण चिह्न लगते हैं।