Explanations:
हेनरी मोजले के अनुसार, परमाणु क्रमांक किसी तत्व का परमाणु द्रव्यमान से अधिक मौलिक गुण है। किसी परमाणु के नाभिक में स्थित प्रोटॉनों की संख्या को उसका परमाणु क्रमांक कहते हैं। इसे से प्रदर्शित किया जाता है। दूसरी ओर परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों तथा न्यूट्रॉनों की संख्या का योग परमाणु भार कहलाता है।