Explanations:
ताइवान के नव-नियुक्त राष्ट्रपति लाई चिंग-ते को उनके जीत पर फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोस जूनियर ने जब बधाई दी तो चीन को यह नागवार गुजरा और उसने तुरन्त फिलीपींस को चेतावनी देते हुए उसके राजदूत को तलब कर अपना विरोध जताते हुए ‘आग से न खेलने’ की चेतावनी दे डाली।