Explanations:
तीन बार के डिफेंडिंग चैंपियन रेड बुल के मैक्स वेरस्टैपेन (Max Verstappen) ने शंघाई ग्रां प्री 2024 का टाइटल अपने नाम कर लिया. इस सीज़न में पांच रेसों में यह उनकी चौथी जीत और पिछले सीज़न में पिछले 27 रेसों में उनकी 23वीं जीत थी. अगली ग्रां प्री रेस 5 मई को मियामी (यूएसए) में आयोजित की जाएगी.