Explanations:
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (NICB) के स्वैच्छिक रूप से सॉरस्वत को-ऑपरेटिव बैंक के साथ विलय को मंज़ूरी दे दी है। यह विलय 4 अगस्त 2025 से प्रभावी हो गया है। इसके बाद NICB की सभी शाखाएँ सॉरस्वत बैंक की शाखाओं के रूप में काम करेंगी और NICB के सभी ग्राहक—जमा कर्ताओं समेत—अब सॉरस्वत बैंक के ग्राहक माने जाएंगे। सभी ग्राहकों के हित सुरक्षित रहेंगे।