Correct Answer:
Option A - भारत ने रामसर सम्मेलन के तहत नागी (Nagi) और नकटी (Nakti) पक्षी अभयारण्यों को अंतरराष्ट्रीय महत्व के अपने नए आर्द्रभूमि घोषित किया है. ये आर्द्रभूमि क्षेत्र, बिहार के जमुई जिले में झाझा वन क्षेत्र के भीतर स्थित हैं. इसके साथ ही भारत में 'रामसर साइट्स' की संख्या बढ़कर 82 हो गयी है. भारत अब रामसर साइटों के मामले में चीन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. यूके 175 साइट्स के साथ टॉप पर है.
A. भारत ने रामसर सम्मेलन के तहत नागी (Nagi) और नकटी (Nakti) पक्षी अभयारण्यों को अंतरराष्ट्रीय महत्व के अपने नए आर्द्रभूमि घोषित किया है. ये आर्द्रभूमि क्षेत्र, बिहार के जमुई जिले में झाझा वन क्षेत्र के भीतर स्थित हैं. इसके साथ ही भारत में 'रामसर साइट्स' की संख्या बढ़कर 82 हो गयी है. भारत अब रामसर साइटों के मामले में चीन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. यूके 175 साइट्स के साथ टॉप पर है.