Explanations:
आरी के ब्लेड सामान्यत: उच्च कार्बन इस्पात (High carbon Steel) या उच्च गति इस्पात (High speed steel) के बनाये जाते है। ब्लेड या तो पूरी तरह कठोर होते है, या उनके दांतो वाले भाग कठोरीकृत (Hardened) होते है, तथा पीठ (Back) मृदु होती है। ऐसे ब्लेड लचीले (Flexible) होते है। कठोर धातुओं को कठोर ब्लेडो से काटा जाता है। तथा मृदु धातुओं को लचीले ब्लेडो से काटते है। सामान्यत: ब्लेड 250 मि.मी. तथा 300 मिमी. लम्बाइयों में उपलब्ध होते है। इनकी चौड़ाई 13 तथा 16 मिमी. तथा मोटाई क्रमश: 0.63 मिमी. होती है।