Explanations:
कश्मीरी बारहसिंघे (हिरण) को कश्मीर में स्थानीय रूप से हांगुल भी कहा जाता है। हांगुल जम्मू-कश्मीर का राजकीय पशु भी है। वर्तमान में हांगुल की आबादी श्रीनगर के पास ‘दाचीगाम वन्यजीव अभ्यारण्य’ तक सीमित है। अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ ने इसे गंभीर रूप से विलुप्तप्राय पशु घोषित किया है।