Explanations:
हीमोफीलिया को 'Bleeder's disease' भी कहते हैं। यह रोग केवल पुरुषों में होता है, जबकि महिलाएं सिर्फ वाहक का कार्य करती हैं। हीमोफीलिया एक वंशानुगत रोग है। इस रोग में रक्तस्राव शीघ्र बन्द नहीं होता है। इस रोग में फाइब्रिनोजेन एवं प्रोथ्रोम्बिन प्रभावित होते हैं जो रक्त के जमने में सहायक हैं। इस रोग में अत्यधिक रक्तस्राव से रोगी की मृत्यु हो जाती है। प्रतिवर्ष 17 अप्रैल को ‘विश्व हीमोफीलिया दिवस’ मनाया जाता है।