Explanations:
वृद्धि (Growth) - वृद्धि का अर्थ है ‘बढ़ना’ या ‘फैलाना’। प्राणी के आन्तरिक और बाह्य अंगों का बढ़ना वृद्धि कहलाता है वृद्धि शारीरिक परिवर्तनों की ओर संकेत करती है वृद्धि गर्भावस्था से लेकर प्रौढ़ावस्था तक चलती है। वृद्धि के दौरान होने वाले परिवर्तन मात्रात्मक (Quantitative) होते हैं। अर्थात विकल्प (b) सही है।