Correct Answer:
Option C - घरेलू बचत के लिये निम्न में से बैंक तथा डाक-घर दोनों सर्वोत्तम है अर्थात् विकल्प (c) सही है।
1. बैंक (Bank) :- यह एक संस्था है जो ग्राहकों के धन की रक्षा करती है तथा उधार देने एवं धन विनियोग इस सुविधा देने हेतु धन प्राप्त करती है। बैंक इटेलियन शब्द 'Banco' से बना है जिसका शाब्दिक अर्थ है बेंच पर बैठ कर मुद्रा बदलना’ होता है। ये संस्था सरकारी तथा गैर सरकारी हो सकती है।
बैंक में तीन प्रकार के खाते खोले जाते हैं।
1. निश्चित अवधि खाता (Fixed Deposit Account)
2. बचत खाता (Saving Account)
3. चालू खाता (Current Account)
2. डाकघर (Post office):- डाकघर का प्रयोग छोटे-छोटे बचत को प्रोत्साहित करने के लिए खोला जाता है। यह बैंक के समान ही होता है परन्तु इसमें ब्याज की दर बैंक से थोड़ी कम होती है। इसमें निश्चित अवधि खाता (Fixed Deposit Account), बचत खाता (Saving Account) खोले जाते हैं परन्तु चालू खाता नहीं खोला जाता है।
C. घरेलू बचत के लिये निम्न में से बैंक तथा डाक-घर दोनों सर्वोत्तम है अर्थात् विकल्प (c) सही है।
1. बैंक (Bank) :- यह एक संस्था है जो ग्राहकों के धन की रक्षा करती है तथा उधार देने एवं धन विनियोग इस सुविधा देने हेतु धन प्राप्त करती है। बैंक इटेलियन शब्द 'Banco' से बना है जिसका शाब्दिक अर्थ है बेंच पर बैठ कर मुद्रा बदलना’ होता है। ये संस्था सरकारी तथा गैर सरकारी हो सकती है।
बैंक में तीन प्रकार के खाते खोले जाते हैं।
1. निश्चित अवधि खाता (Fixed Deposit Account)
2. बचत खाता (Saving Account)
3. चालू खाता (Current Account)
2. डाकघर (Post office):- डाकघर का प्रयोग छोटे-छोटे बचत को प्रोत्साहित करने के लिए खोला जाता है। यह बैंक के समान ही होता है परन्तु इसमें ब्याज की दर बैंक से थोड़ी कम होती है। इसमें निश्चित अवधि खाता (Fixed Deposit Account), बचत खाता (Saving Account) खोले जाते हैं परन्तु चालू खाता नहीं खोला जाता है।