Explanations:
हरिद्वार में कुंभ मेले की समायावधि मकर संक्रान्ति से वैशाखी तक मानी जाती है। हरिद्वार एक पवित्र नगर है जोकि नगर निगम बोर्ड से नियंत्रित है। उज्जैन, हरिद्वार, नासिक तथा प्रयाग इन चारों स्थानों पर प्रत्येक 12 वर्ष के पश्चात बारी-बारी से महाकुम्भ का आयोजन होता है।