Explanations:
पटवारी या लेखपाल राजस्व विभाग में ग्राम स्तर का अधिकारी होता है। इन्हे विभिन्न स्थानों पर अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे - कारनाम अधिकारी शनवोगरु, लेखपाल (उत्तर प्रदेश) आदि। यह भारतीय उपमहाद्वीप के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार का प्रशासनिक पद होता है। ये अपने हल्के के भूमि संबंधी विवाद/भूमि को नापने और उसका रिकॉर्ड रखने का उत्तरदायी होता है।