Explanations:
रामगंगा नदी का स्कन्दपुराण के मानस खण्ड में उल्लेख रथवाहिनी के नाम से हुआ है। रामगंगा का उद्गम उत्तराखण्ड राज्य के पौढ़ी गढ़वाल जिले में दूधातोली पहाड़ी की दक्षिणी ढलानों से होता है। इस नदी का श्रोत जिसे ‘दिवाली खाल’ कहा जाता है वह गैरसैण तहसील में 30º05' और 79º18' के देशान्तर पर स्थित है। इस प्रकार राम गंगा नदी गरसैंण नगर के पास से होकर बहती है और इसका उद्गम गरसैंण के समीप स्थित है।