Explanations:
भारत सरकार का युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय का युवा मामला विभाग 3 से 7 मार्च 2025 तक ब्रिक्स युवा परिषद उद्यमिता कार्य समूह की बैठक का आयोजन करेगा. बैठक का थीम "सतत विकास के लिए युवा उद्यमिता" है. बैठक में ब्रिक्स देशों के लगभग 45 युवा प्रतिनिधि भाग लेंगे.