2
छ: मित्र L, M, N, O, P एवं Q एक वृत्ताकार दायरे में केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। सभी पड़ोसी अपने पड़ोसी से एक समान दूरी पर बैठे है। हर कोई किसी एक मित्र के एकदम सामने बैठा है। N न तो O के ठीक बगल बैठा है और न ही M के ठीक बगल बैठा है। L, O के सामने बैठा है। P, N के बाई ओर बैठा है। N किनके बीच में बैठा है?