Explanations:
गुणवाचक विशेषण - जो विशेषण हमें संज्ञा या सर्वनाम के रूप, रंग आदि का बोध कराते हैं, वे गुणवाचक विशेषण कहलाते हैं। विकल्पग शब्दों में ‘चार’ निश्चित संख्यावाची विशेषण शब्द, कुछ एवं सब अनिश्चित संख्यावाची विशेषज्ञ शब्द हैं। जैसे- मुझे लाल सेब बहुत पसंद है। बगीचे में सुन्दर फूल है। आम मीठे हैं।