Explanations:
मशीनरी (Machinery)- मशीनरी (Machinery) वह पहलू है जो अस्पताल प्रणाली का संकेतक नहीं माना जाता है। अस्पताल प्रणाली स्वास्थ्य की देखभाल करने की संस्था है। इसमें विशिष्टताप्राप्त चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ के द्वारा तथा विभिन्न प्रकार के उपकरणों की सहायता से रोगियों का रोग से निदान एवं चिकित्सा की जाती है। अस्पताल प्रणाली के संकेतन में रोगी की संतुष्टि, जन संपर्वâ तथा देखभाल की गुणवत्ता आदि माना जाता है।