Explanations:
प्लायोसीन (Pliocene) युग का प्रारम्भ लगभग 51 लाख वर्ष पूर्व तथा इसकी अवधि लगभग 31 लाख वर्ष थी इस समय जलवायु अधिक ठंडी थी। ठंड के कारण घने जंगल नष्ट होने लगे। काष्ठीप पादपों के स्थान पर कोमल शाकीय (Herbaceous) पुष्पित तथा एक बीजपत्री पादपों का प्रभुत्व स्थापित हो गया।