Explanations:
पटल सर्वेक्षण (Plane table surveying) में पूर्ण सर्वे-नक्शा बनाने में कम समय लगता है क्योंकि प्रेक्षण (observation) तथा अंकन (plotting) दोनों कार्य साथ-साथ सर्वेक्षण क्षेत्र में ही सम्पन्न किये जाते है। ड्राइंग आफिस में आकर कार्य करने का झंझट नहीं रहता है। क्षेत्रपंजी तैयार करने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है क्योंकि सभी कार्य क्षेत्र में निपटा लिया जाता है।