Explanations:
एल्युमिनियम अशुद्धता के साथ डोप्ड वाह्य अर्द्ध चालको को ज्-प्रकार का अर्द्धचालक कहा जाता है। ∎ p-प्रकार अर्द्धचालक एक वाह्य अर्द्धचालक है जो एक आन्तारिक (शुद्ध) अर्द्धचालक के एक त्रिसंयोजक अशुद्धता जोड़कर प्राप्त किया जाता है। त्रिसंयोजक अशुद्धियो के उदाहरण गैलियम, इंडि़यम आदि। ∎ n-प्रकार अर्द्धचालक की एक प्रकार का वाह्य अर्द्धचालक होता है जो आन्तरिक अर्द्धचालको में पेन्टावैलेन्ट अशुद्धियों को जोड़कर प्राप्त किया जाता है। पेन्टावैलेन्ट अशुद्धियो के सामान्य उदाहरण एंटीमनी, आर्सेनिक, विस्मथ आदि है।