search
Q: –––– expansion makes the Eiffel Tower taller during summers. –––––– विस्तार, गर्मियों के दौरान एफिल टॉवर को और लंबा कर देता है।
  • A. Gravitational/गुरुत्वीय
  • B. Gradient/प्रवणता (चढ़ाव या उतार)
  • C. Thermal/तापीय
  • D. Chemical/रासायनिक
Correct Answer: Option C - तापीय प्रसार (Thermal Expension) के गुण के कारण गर्मियों के दौरान एफिल टॉवर की लम्बाई बढ़ जाती है। जब किसी पदार्थ को ऊष्मा दी जाती है तो ऊष्मा पाकर उस पदार्थ के अणुओं के मध्य की दूरी बढ़ जाती है। अणुओं के बीच की दूरी बढ़ने से पदार्थ की लम्बाई, चौड़ाई तथा आयतन में वृद्धि होने अर्थात पदार्थ के फैलने की घटना को ही पदार्थ का ऊष्मीय या तापीय प्रसार कहते हैं। ऊष्मीय या तापीय प्रसार के गुण को देखते हुए रेल की पटरियों के जोड़ों के बीच थोड़ी सी जगह छोड़ दी जाती है।
C. तापीय प्रसार (Thermal Expension) के गुण के कारण गर्मियों के दौरान एफिल टॉवर की लम्बाई बढ़ जाती है। जब किसी पदार्थ को ऊष्मा दी जाती है तो ऊष्मा पाकर उस पदार्थ के अणुओं के मध्य की दूरी बढ़ जाती है। अणुओं के बीच की दूरी बढ़ने से पदार्थ की लम्बाई, चौड़ाई तथा आयतन में वृद्धि होने अर्थात पदार्थ के फैलने की घटना को ही पदार्थ का ऊष्मीय या तापीय प्रसार कहते हैं। ऊष्मीय या तापीय प्रसार के गुण को देखते हुए रेल की पटरियों के जोड़ों के बीच थोड़ी सी जगह छोड़ दी जाती है।

Explanations:

तापीय प्रसार (Thermal Expension) के गुण के कारण गर्मियों के दौरान एफिल टॉवर की लम्बाई बढ़ जाती है। जब किसी पदार्थ को ऊष्मा दी जाती है तो ऊष्मा पाकर उस पदार्थ के अणुओं के मध्य की दूरी बढ़ जाती है। अणुओं के बीच की दूरी बढ़ने से पदार्थ की लम्बाई, चौड़ाई तथा आयतन में वृद्धि होने अर्थात पदार्थ के फैलने की घटना को ही पदार्थ का ऊष्मीय या तापीय प्रसार कहते हैं। ऊष्मीय या तापीय प्रसार के गुण को देखते हुए रेल की पटरियों के जोड़ों के बीच थोड़ी सी जगह छोड़ दी जाती है।