Explanations:
विदेशी विनिमय दर, वह दर है, जिस पर एक देश की मुद्रा दूसरे देश की मुद्रा में बदली जाती है अर्थात् एक देश की मुद्रा के बदले दूसरे देश की प्राप्त होने वाली मुद्रा की संख्या ही विनिमय दर कहलाती है। तैरती हुई विनिमय दर व्यवस्था के अंतर्गत विनिमय दर मुद्रा की मांग एवं पूर्ति से निर्धारित होती है।