Explanations:
सिल्ट अवरोधक (Silt Excluder)–नदी के पानी की निचली परतों को, जिसमें सामान्यत: अधिक मात्रा में सिल्ट होती है, नहर में जाने से रोकने के लिये, नहर मुख के आगे, शान्त जल पोकेट क्षेत्र में, नदी की तली पर अनेक सुरंगों का निर्माण किया जाता है। ये सुरंगे नहर मुख नियन्त्रक के समानान्तर तथा वीयर के अध: स्लूसों के लम्बवत् बनायी जाती है।