Explanations:
इंजन शेड का प्रयोग इंजनों की देखभाल, सफाई, धुलाई तथा मरम्मत के लिए किया जाता है। प्रत्येक इंजन को अपनी यात्रा पूरी कर लेने के बाद लोको यार्ड में भेज दिया जाता है। जहाँ इसकी पूर्णतया जाँच की जाती है और आवश्यक मरम्मत की जाती है। यहाँ पर अगली यात्रा के लिए इंजन में ईंधन-कोयला, पानी भी आवश्यक रूप से भर दिया जाता है।