Explanations:
‘‘आपूर्ति किए गए कच्चे माल की गुणवत्ता औसत से कम है, इसलिए उत्पादन भी घटिया होगा।’’ कथन से स्पष्ट है कि धारणा (1) ‘‘केवल अच्छी गुणवत्ता वाले कच्चे माल से ही गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाए जा सकते है।’’ निहित है जबकि धारणा (2) ‘‘मंहगे कच्चे माल से हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद तैयार किये जा सकते है।’’ यह आवश्यक नही होता है, अत: धारणा (2) निहित नहीं है। इस प्रकार विकल्प (c) सत्य है।