Correct Answer:
Option C - 12 दिसम्बर, 1911 को दिल्ली में आयोजित शाही दरबार में बिहार और उड़ीसा के क्षेत्रों को बंगाल से पृथक कर नये प्रान्त में संगठित करने की घोषणा सम्राट द्वारा की गयी। इस घोषणा के अनुसार 22 मार्च, 1912 को बिहार एवं उड़ीसा नये प्रान्त के रूप में गठित होने की अधिसूचना जारी की गई। फिर १ अप्रैल, 1936 को बिहार से उड़ीसा प्रान्त को अलग कर दिया गया। फिर बिहार का तीसरा विभाजन (15 नवम्बर, 2000 को) बिहार से झारखण्ड को अलग कर नया राज्य बनाया गया।
C. 12 दिसम्बर, 1911 को दिल्ली में आयोजित शाही दरबार में बिहार और उड़ीसा के क्षेत्रों को बंगाल से पृथक कर नये प्रान्त में संगठित करने की घोषणा सम्राट द्वारा की गयी। इस घोषणा के अनुसार 22 मार्च, 1912 को बिहार एवं उड़ीसा नये प्रान्त के रूप में गठित होने की अधिसूचना जारी की गई। फिर १ अप्रैल, 1936 को बिहार से उड़ीसा प्रान्त को अलग कर दिया गया। फिर बिहार का तीसरा विभाजन (15 नवम्बर, 2000 को) बिहार से झारखण्ड को अलग कर नया राज्य बनाया गया।