search
Q: एक पायस (इमल्सन) किसका कोलाइडी विलयन होता है?
  • A. द्रव में द्रव
  • B. द्रव में ठोस
  • C. ठोस में गैस
  • D. ठोस में ठोस
Correct Answer: Option A - कोलाइड दो पदार्थ का विषमांग मिश्रण होता है। इसमें परिक्षेपित कणों का आकार 10-5 सेमी से 10-7 सेमी के बीच होता है। इनके कणों को नग्न आँखों से नहीं देखा जा सकता है। इसके कण छन्न पत्र के आर-पार जा सकते है। फोम, इमल्सन, साल, जेल इत्यादि द्रव में द्रव के कोलाइडी विलयन के उदाहरण है। दूध में वसा जलीय विलयन के रूप में घुला रहता है। अत: दूध एक पायस (Emulsion) है।
A. कोलाइड दो पदार्थ का विषमांग मिश्रण होता है। इसमें परिक्षेपित कणों का आकार 10-5 सेमी से 10-7 सेमी के बीच होता है। इनके कणों को नग्न आँखों से नहीं देखा जा सकता है। इसके कण छन्न पत्र के आर-पार जा सकते है। फोम, इमल्सन, साल, जेल इत्यादि द्रव में द्रव के कोलाइडी विलयन के उदाहरण है। दूध में वसा जलीय विलयन के रूप में घुला रहता है। अत: दूध एक पायस (Emulsion) है।

Explanations:

कोलाइड दो पदार्थ का विषमांग मिश्रण होता है। इसमें परिक्षेपित कणों का आकार 10-5 सेमी से 10-7 सेमी के बीच होता है। इनके कणों को नग्न आँखों से नहीं देखा जा सकता है। इसके कण छन्न पत्र के आर-पार जा सकते है। फोम, इमल्सन, साल, जेल इत्यादि द्रव में द्रव के कोलाइडी विलयन के उदाहरण है। दूध में वसा जलीय विलयन के रूप में घुला रहता है। अत: दूध एक पायस (Emulsion) है।