search
Q: _________ एक बड़े आकार का अक्षर (large capital letter) है जिसका प्रयोग MS Word 2010 में पैराग्राफ या सेक्शन की शुरुआत में एक सजावटी तत्व के रूप में किया जाता है।
  • A. लार्ज कैप
  • B. ह्यूज कैप
  • C. ड्रॉप कैप
  • D. बिग कैप
Correct Answer: Option C - ड्राप कैप का उपयोग डॉक्यूमेंट को सजावट या सुन्दरता प्रदान के लिए किया जाता है। इसमें किसी सेक्शन या पैराग्राफ के पहले अक्षर का आकार दो या दो से अधिक लाइन की होती है। ड्राप कैप को एप्लाई करने के लिए निम्न चरण है- स्टेप 1 → इंसर्ट टैब पर जाएं। स्टेप 2 → ड्राप कैप बटन चुने। स्टेप 2 के लागू होने के बाद ड्राप कैप आपके डॉक्यूमेंट पर लागू हो जायेगा।
C. ड्राप कैप का उपयोग डॉक्यूमेंट को सजावट या सुन्दरता प्रदान के लिए किया जाता है। इसमें किसी सेक्शन या पैराग्राफ के पहले अक्षर का आकार दो या दो से अधिक लाइन की होती है। ड्राप कैप को एप्लाई करने के लिए निम्न चरण है- स्टेप 1 → इंसर्ट टैब पर जाएं। स्टेप 2 → ड्राप कैप बटन चुने। स्टेप 2 के लागू होने के बाद ड्राप कैप आपके डॉक्यूमेंट पर लागू हो जायेगा।

Explanations:

ड्राप कैप का उपयोग डॉक्यूमेंट को सजावट या सुन्दरता प्रदान के लिए किया जाता है। इसमें किसी सेक्शन या पैराग्राफ के पहले अक्षर का आकार दो या दो से अधिक लाइन की होती है। ड्राप कैप को एप्लाई करने के लिए निम्न चरण है- स्टेप 1 → इंसर्ट टैब पर जाएं। स्टेप 2 → ड्राप कैप बटन चुने। स्टेप 2 के लागू होने के बाद ड्राप कैप आपके डॉक्यूमेंट पर लागू हो जायेगा।