search
Q: एक बच्ची को उसके पिता चहलकदमी करा रहे थे। बच्ची जानती थी कि चिडि़या जैसी चीजें होती है परन्तु उसने कभी पतंग को नहीं देखा था। पतंग को देखकर उसने कहा ‘चिड़िया को तो देखों’ उसके पिता ने कहा ‘यह एक पतंग है’। यह उदाहरण दिखाता है।
  • A. सम्मिलन
  • B. समायोजन
  • C. संरक्षण
  • D. वस्तु का प्रदर्शन
Correct Answer: Option A - बच्ची के मस्तिष्क में पतंग की अवधारणा का विकास नहीं हुआ था अत: जब उसके पिता बताते हैं कि वह पतंग है तो बच्ची उसक पतंग की अवधारणा को अपने मस्तिष्क में स्थापित करने के लिए अपने स्कीमा में सम्मिलन कर लेगी।
A. बच्ची के मस्तिष्क में पतंग की अवधारणा का विकास नहीं हुआ था अत: जब उसके पिता बताते हैं कि वह पतंग है तो बच्ची उसक पतंग की अवधारणा को अपने मस्तिष्क में स्थापित करने के लिए अपने स्कीमा में सम्मिलन कर लेगी।

Explanations:

बच्ची के मस्तिष्क में पतंग की अवधारणा का विकास नहीं हुआ था अत: जब उसके पिता बताते हैं कि वह पतंग है तो बच्ची उसक पतंग की अवधारणा को अपने मस्तिष्क में स्थापित करने के लिए अपने स्कीमा में सम्मिलन कर लेगी।