Explanations:
इस प्रासेस में धातु की प्लेट को चाकू से काटने के बजाय अम्ल डालकर गड्ढ़ा बनाते है। इसलिए इसे अम्लांकन या एचिंग कहते हैं। एचिंग में कॉपर के प्लेट का प्रयोग किया जाता है। एचिंग में नाइट्रिक अम्ल का प्रयोग भी किया जाता है। एचिंग को भारत में कला अभिव्यक्ति के रूप में पहचान कराने वाले कलाकार मुकुल डे हैं।