Explanations:
फ्रॉग (Frog)– प्राय: तैयार ईंट के चपटे भाग पर एक तरफ एक दिल्ला बना रहता है, जिसे फ्रॉग कहते हैं। चिनाई करते समय फ्रॉग को मसाले से भर दिया जाता है जिससे ईंटो के रद्दों का आपसी बन्धन बढ़ जाता है। फ्रॉग के निर्माण से चिनाई की कर्तन सामर्थ्य में वृद्धि होता है।