Explanations:
विकिरण विधि (Radiatin method) उपकरण स्टेशन से लक्ष्य की ओर एक दृष्टिकरण भेजकर इसकी स्थिति रेखन पत्र पर निर्धारित की जाती है। विकिरण कहलाता है। इस विधि में पटल को एक बिन्दु पर स्थापित करके क्षेत्र में स्थित सभी लक्ष्यों पर किरणें डालकर उनकी स्थिति ज्ञात की जाती है। यह एक सरल विधि है तथा कम समय भी कम लगता है। यह विधि तभी सुविधाजनक हैं। जब क्षेत्र छोटा हो।