Explanations:
डीजल इंजनों में दहन स्थिर दाब पर होता है। इंजन में ईंधन का प्रज्वलन संपीडित वायु के उच्च तापमान पर होता है। संपीडित वायु का तापमान लगभग 500 से 800⁰C तक होता है। (C.I.) इंजन में संपीडन अनुपात 16-22 तक होता है। डीजल इंजनों में संपीडन के पश्चात् अधिकतम दाब 30-40 बार तक होता है।