Explanations:
डीजल इंजनों (या पश्चाग्र इंजनों में) के संबंध में कनेक्टिंग रॉड पिस्टन और क्रैंक शॉफ्ट को जोड़ता है। कनेक्टिंग रॉड फोर्स्ड स्टील का बनाया जाता है। कनेक्टिंग रॉड का स्मॉल सिरा पिस्टन से जुड़ा होता है तथा बिग सिरा क्रैंक शॉफ्ट से जुड़ा रहता है।