Correct Answer:
Option C - भारतीय संविधान के 42वें संशोधन (1976) के द्वारा संविधान के प्रस्तावना में तीन शब्द ‘समाजवाद’, धर्मनिरपेक्षता और अखण्डता को जोड़ा गया था। इसी संविधान संशोधन के द्वारा राष्ट्रपति को चुनाव आयोग के परामर्श से राज्य विधान सभाओं/मण्डलों के सदस्यों को अयोग्य घोषित करने का अधिकार प्रदान किया गया। स्वर्ण सिंह समिति ने संविधान में आठ मूल कर्तव्यों को जाड़ने का सुझाव दिया था, लेकिन 42वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 द्वारा 10 मूल कर्तव्य जोडा गया था।
• 42वें संविधान द्वारा तीन नए अनुच्छेद जोड़कर नीति निदेशक में शामिल किया गया और एक में संशोधन किया गया।
• बच्चों के स्वस्थ विकास के अवसरों को सुरक्षित (अनुच्छेद 39) करना
• समान न्याय को बढ़ावा देना और गरीबों को मुफ्त कानूनी सहायता (अनुच्छेद 39ए)
• वंâपनी के प्रबंधन में कंपनी की भागीदारी सुनिश्चित (अनुच्छेद 43ए) करने के लिए कदम उठाना।
• पर्यावरण की रक्षा और सुधार करना और वनो तथा पौधों की रक्षा करना । (अनुच्छेद 48ए) करना
अत: कथन 2 और तीन गलत है।
C. भारतीय संविधान के 42वें संशोधन (1976) के द्वारा संविधान के प्रस्तावना में तीन शब्द ‘समाजवाद’, धर्मनिरपेक्षता और अखण्डता को जोड़ा गया था। इसी संविधान संशोधन के द्वारा राष्ट्रपति को चुनाव आयोग के परामर्श से राज्य विधान सभाओं/मण्डलों के सदस्यों को अयोग्य घोषित करने का अधिकार प्रदान किया गया। स्वर्ण सिंह समिति ने संविधान में आठ मूल कर्तव्यों को जाड़ने का सुझाव दिया था, लेकिन 42वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 द्वारा 10 मूल कर्तव्य जोडा गया था।
• 42वें संविधान द्वारा तीन नए अनुच्छेद जोड़कर नीति निदेशक में शामिल किया गया और एक में संशोधन किया गया।
• बच्चों के स्वस्थ विकास के अवसरों को सुरक्षित (अनुच्छेद 39) करना
• समान न्याय को बढ़ावा देना और गरीबों को मुफ्त कानूनी सहायता (अनुच्छेद 39ए)
• वंâपनी के प्रबंधन में कंपनी की भागीदारी सुनिश्चित (अनुच्छेद 43ए) करने के लिए कदम उठाना।
• पर्यावरण की रक्षा और सुधार करना और वनो तथा पौधों की रक्षा करना । (अनुच्छेद 48ए) करना
अत: कथन 2 और तीन गलत है।