Correct Answer:
Option B - राउरकेला इस्पात संयंत्र जर्मनी के सहयोग से 1959 में ओडिशा के सुन्दरगढ़ जिले में स्थापति किया गया था। इस संयंत्र को कच्चे माल की निकटता के आधार पर स्थापित किया गया था। इसे निकटस्थ झरिया (झारखण्ड) से कोयला और केंदुझर (केउंझर) से लौह-अयस्क प्राप्त हो जाता है। विद्युत भट्टियों के लिए विद्युत शक्ति हीराकुंड परियोजना से तथा जल कोइल (कोयल) और शंख नदियों से प्राप्त होता है।
B. राउरकेला इस्पात संयंत्र जर्मनी के सहयोग से 1959 में ओडिशा के सुन्दरगढ़ जिले में स्थापति किया गया था। इस संयंत्र को कच्चे माल की निकटता के आधार पर स्थापित किया गया था। इसे निकटस्थ झरिया (झारखण्ड) से कोयला और केंदुझर (केउंझर) से लौह-अयस्क प्राप्त हो जाता है। विद्युत भट्टियों के लिए विद्युत शक्ति हीराकुंड परियोजना से तथा जल कोइल (कोयल) और शंख नदियों से प्राप्त होता है।