Explanations:
उत्पत्ति का नियम किसी उत्पाद के राष्ट्रीय स्रोत को निर्धारित करने के लिए आवश्यक मानदण्ड है। यह नियम कस्टम एजेंसियों को यह जानने में मदद् करता है कि किसी दिए गये उत्पाद पर कौन-से नियम और कौन से शुल्क लागू होते है। इसका उपयोग व्यापार सांख्यिकी के प्रयोजन के लिए भी किया जाता हैं इस नियम का महत्त्व इस तथ्य से प्रमाणित होता है कि कई मामलों में कर और प्रतिबंध आयातों के स्रोतों पर निर्भर करते हैं। इस प्रकार सभी कथन सही हैं।