search
Q: Consider the following statements about Ramsar Wetland sites in India: भारत में रामसर आर्द्रभूमि स्थलों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : 1. Gahirmatha is the habitat of Olive Ridley Turtles. गहिरमाथा ओलिव रिडले कछुओं का आवास है। 2. Chilika lake is habitat of Irrawaddy Dolphin as its flagship species चिल्का झील, इसकी प्रमुख जाति (स्पीशिज) के रूप में, इरावती डॉल्फिन का आवास है। 3. Nalsarovar Wetland is also the habitat of Indian Wild Ass (Khur). नलसरोवर आर्द्रभूमि भारतीय जंगली गधे (खुर) का भी आवास है। 4. Tso Moriri Wetland is the habitat and breeding ground of Black-necked Crane. त्सो मोरीरी आर्द्रभूमि काली गर्दन वाली सारस (ब्लैक-नेक्ड क्रेन ) का आवास और प्रजनन स्थल है। Which of the statements given above is/are correct?/उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही हैं?
  • A. 1 and 3 only /केवल 1 और 3
  • B. 1, 3 and 4 only /केवल 1, 3 और 4
  • C. 2 and 4 only/केवल 2 और 4
  • D. 1, 2, 3 and 4 only /1, 2, 3 और 4
Correct Answer: Option D - रामसर सम्मेलन की शुरुआत 1971 में ईरान के ‘रामसर’ नामक स्थल से हुई थी। रामसर सम्मेलन के अन्तर्गत आर्द्र भूमि के संरक्षण हेतु प्रावधान किए गए। भारत इसमें 1982 में शामिल हुआ। प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को ‘विश्व आर्द्र भूमि दिवस’ मनाया जाता है। रामसर के संबंध में दिए गये सभी कथन सत्य हैं-
D. रामसर सम्मेलन की शुरुआत 1971 में ईरान के ‘रामसर’ नामक स्थल से हुई थी। रामसर सम्मेलन के अन्तर्गत आर्द्र भूमि के संरक्षण हेतु प्रावधान किए गए। भारत इसमें 1982 में शामिल हुआ। प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को ‘विश्व आर्द्र भूमि दिवस’ मनाया जाता है। रामसर के संबंध में दिए गये सभी कथन सत्य हैं-

Explanations:

रामसर सम्मेलन की शुरुआत 1971 में ईरान के ‘रामसर’ नामक स्थल से हुई थी। रामसर सम्मेलन के अन्तर्गत आर्द्र भूमि के संरक्षण हेतु प्रावधान किए गए। भारत इसमें 1982 में शामिल हुआ। प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को ‘विश्व आर्द्र भूमि दिवस’ मनाया जाता है। रामसर के संबंध में दिए गये सभी कथन सत्य हैं-